Ambedkar Jayanti Wishes In Hindi
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है। डॉ बी आर अंबेडकर को दुनियाभर में लोग बाला साहेब के नाम से जानते हैं।उनका जन्म 1891 में महूं में हुआ था, अब इसका नाम डॉ. आंबेडकर नगर है।
खाली नाम के यहा पर कितने भगवान हो गये,
लेकीन एकही भीम के करम से आज हम इन्सान बन गये,
जिन्हे चलना, संभलना याद न था
आज धूल से उठकर आसमान बन गये,
ये मेरे भीम बाबा हमको है बचाया तुमने,
अरे ठुकराया था उस दुनिया ने,
तो पहले गले से लगाया तुमने,
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
फूलों की कहानी बहारों ने लिखी…
रातों की कहानी सितारों ने लिखी…
हम नहीं है किसी के गुलाम…
क्योंकि हमारी जिंदगी,
बाबासाहब जी ने लिखी!!
जय भीम !
Happy Ambedkar Jayanti
Ambedkar Jayanti Wishes In Hindi
नींद अपनी खोकर जगाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको,
कभी मत भूलना उस महान इंसान को,
जमाना कहता है बाबासाहेब आंबेडकर जिनको,
हैप्पी आंबेडकर जयंती
कर गुजर गए जो वो भीम थे,
दुनिया को जगाने वाले भीम थे,
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारों,
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे.
हैप्पी आंबेडकर जयंती
किसी ने कहा लोहा हैं हम
किसी ने कहा फौलाद हैं हम
माँ कसम भगदड़ मच गई उस समय वहाँ
जब हमने कह दिया कि “कट्टर भीम सैनिक” हैं हम
जय भीम… हेप्पी आंबेडकर जयंती
कर गुजर गए वो भीम थे भारत को जगाने वाले भीम थे हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti
महान आदमी प्रसिद्ध आदमी से अलग होता है, वह समाज की सेवा करने को हमेशा तैयार रहता है. – डा. बी.आर. अंबेडकर Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti
ममता, करणा और समता जिसका है आधार
हमारी उजाड़ी जिन्दगी में ला दी बाबा साहेब ने बहार
हमारी आजादी की कहानी लिखी हमारे भीम ने
खुशियों भरा सजाया हमारा संसार भीम ने
Happy Ambedkar Jayanti
किसी ने कहा लोहा हैं हम
किसी ने कहा फौलाद हैं हम
माँ कसम भगदड़ मच गई उस समय वहाँ
जब हमने कह दिया कि “कट्टर भीम सैनिक” हैं हम
जय भीम… हेप्पी आंबेडकर जयंती
ममता करणा और समता जिसका है आधार
हमारी उजाड़ी जिन्दगी में ला दी बाबा साहेब ने बहार
हमारी आजादी की कहानी लिखी हमारे भीम ने
खुशियों भरा सजाया हमारा संसार भीम ने
Happy Ambedkar Jayanti
देश प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था
गिरे हुए इंसान को स्वाभीमान सिखाया था
जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था
इस आसमां पर ऐसा इक दीपक बाबा साहेब कहलाया था
Wishing a very Happy Dr. Ambedkar Jayanti