मदर्स डे की शुभकामनाए और कोटस – Mothers Day quotes and wishes in Hindi

तयारी स्पर्धा परीक्षेची व्हाट्सअप ग्रुप Join Group

मदर्स डे की शुभकामनाए और कोटस mothers day quotes and wishes in Hindi

मै चला जाऊ कितना भी दुर
घर से माॅं शाम तक तेरे आॅगन
की खुशबु खीच लाती है मुझे

मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

संसार मे सबसे ज्यादा मिठास
माॅं की ममता लाड दुलार और प्यार मै होती है

मदर्स डे की शुभकामनाए!

इस सारे जहान मै नही मिलता बेशुमार
उतना सुकुन मिलता है माॅ के प्यार मे

हॅप्पी मदर्स डे!

मेरा जीवन मॉं के बिना अधुरा है
अगर माॅं है तो यह पुरा है

मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

रूक जाए तो चाॅंद जैसी है
अगर चले तो हवा जैसी है
माॅं वह है जो धुप मै भी छाव देती है

मदर्स डे की शुभकामनाए!

माॅं का प्यार बहुत ही मीठा
और कोमल होता है
माॅं के प्यार बिना
इस दुनिया मे कुछ भी अनमोल नही होता है

हॅपी मदर्स डे!

माॅं जीवन का वह फुल है
प्यार करना जिसका उसुल है
माॅं के प्यार के सामने दुनिया की
हर दौलत फिजुल है

माॅं की हर दुआ कबुल है
माॅं को दुखी करना हमारे जिंदगी की
सबसे बडी भुल है
माॅं के चरण मे ही मिट्टी
और जन्नत की धुल है

मदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाए!

मेरे देर से घर आने पर
हर वक्त जिसे मेरी फिक्र रहती है
इस दुनिया मे सिर्फ माॅं ही वह शख्स है
जिसे हर वक्त
मेरी फिक्र रहती थी

मदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाए!

अपने घुटनो पर रेंगते हुए
कब अपने खुद के पैरो पर खडा हुआ है
माॅं तेरी ममता की छाव मे
न जाने कब मे इतना बडा हुआ

See also  नॅशनल बेस्ट फ्रेंड डे का साजरा केला जातो ह्या दिवसाचे महत्त्व तसेच इतिहास काय आहे? -National best friend day 2022 history and importance in Marathi

मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

जिस के होने से मै खुद को
मुकम्मल मानता हुॅं
मेरे रब के बाद इस पुरी दुनिया मे
मै सिर्फ मेरी माॅं को जानता हुॅं

हॅप्पी मदर्स डे!

माॅं वह शख्स है जो हर किसी की
जगह ले सकता है लेकीन दुनिया मे
कोई भी शख्स माॅं की जगह नही ले सकता

मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

माॅं वह प्यार का अमृत है
जो किसी भी जहरीली स्थिती को
हरा सकता है

हॅप्पी मदर्स डे!

दुनिया का कोई भी भाषा या भाव
माॅं के संकल्प और ममता को भाप नही सकता

मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

अंधेरे का भी मुॅंह काला हो गया
माॅं ने आॅंखे खोली तो अंधेरे
मे भी उजाला हो गया

Happy mother’s day!

माॅं दुनिया की वह हस्ती है
जिसके चरणो मे सारी कायनात बसती है

मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

माॅं की लोरी से मीठी
दुनिया की कोई भी धुन नही

मदर्स डे की शुभकामनाए!

बाकी सब तेरे बाद है
दुनिया मे सबसे पहले माॅं तेरा आशिर्वाद है

मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

चाहे बदल जाए सारी दुनिया
चाहे बदल जाए यह सारा संसार
कभी नहीं बदलती माॅं की ममता और प्यार

मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

जब भी कभी चैन और
सुकुन की बात की जाती है
माॅं मुझे सबसे पहले तेरी याद आती है

मेरी प्यारी माॅं को मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

खुदा ने भी सर झुकाया
किया उसे प्रणाम
माॅं से बढकर कोई और नही
माॅं स्वयं मे है इतनी महान

See also  महिलांसाठी 14 सर्वोत्तम नोकरीअणि करीअरचे पर्याय - 14 Best jobs and career options for women in 21 century in Marathi

मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

धुप मै काम करने निकला तो
माॅं के आॅंचल ने दी मुझे छाव
एक माॅं ही मरहम बनी बाकी
सभी ने दिए मुझे सिर्फ घाव

मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

माॅं ही है जिसने सबसे पहले हमे
अपने गले से लगाया था
अपने खुन से सींचकर इस दुनिया मे लाया था

मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

इस दुनिया मे माॅं के प्यार के आगे
सब कुछ फिका है
सारी दुनिया ने प्यार करना माॅं से ही सिखा है

मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

मखमल के गददे मे भी वह
सुकुन नही मिल पाता
जो सुकुन माॅं की गोद मे
सर रखने से मिलता है

मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

सारी दिन भर की थकावट
और टेंशन पल मे दुर हो जाती है
जब मेरी माँ शाम के वक्त
मुस्कराती है

मदर्स डे की शुभकामनाए!

दुनिया मे मोहब्बत करनी ही है
तो अपनी माॅं से करो
क्योकी यहा धोखा नही सिर्फ
प्यार और अपनापण मिलता है

हॅप्पी मदर्स डे!

व्हाट्सअप ग्रुप जॉईन करा