प्रेम पत्र – Love Letters In Hindi

प्रेम पत्र -Love Letters In Hindi

दोस्तों प्यार एक एहसास है जो हम सबके दिल में होता है और ये प्यार एक तरह का नहीं बल्कि कई तरह का होता है।

जैसे की एक माँ अपनी बच्चे से करती है और बच्चा अपनी माँ से करता है वैसा वाला प्यार या एक पिता अपने बच्चे से करता है और बच्चा पिता से करता है वैसा वाला प्यार,बहन अपने भाई प्यार करती है और भाई अपनी बहन से करता है,भाई भाई से करता है ऐसे प्यार के अनेक रूप होते है।

और इन सब प्रेम के अलावा एक विशेष प्रेम भी है, अर्थात् वह प्रेम जो एक पति अपनी पत्नी को करता है वह प्रेम जो एक पत्नी अपने पति से करती है, वह प्रेम जो एक प्रेमी अपने प्रेमिका से करता है

इसका मतलब है कि प्यार एक ऐसी चीज ऐसा खुबसुरत ऐहसास है जो हम सभी किसी न किसी रूप महसुस करते है किसी ना किसी से करते हैं।

फर्क सिर्फ इतना है कि कुछ लोग प्यार की इस भावना को शब्दों में बया कर अपना प्यार अपने प्रेमी को जता सकते है,चाहे वह कविता हो या शायरी आदि के माध्यमे से

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने दिल में किसी के लिए छूपे अपने बेपनाह प्यार को शब्दों में बयां नहीं कर सकते।

ऐसे लोग इंटरनेट पर हमेशा यह सर्च करते रहते हैं कि अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को लव्ह लेटर कैसे लिखें?

लेकिन इंटरनेट पर काफी सर्च करने के बाद भी हमे अपना मन चाहा ऐसा लव लेटर नहीं मिलता जो हमारे बॉयफ्रेंड,गर्लफ्रेंड के सामने हमारी भावनाओं को उस तरह से बया करें जैसे हम चाहते हैं।

इसलिए आज के इस आर्टिकल मे हम यह जानेंगे कि गर्लफ्रेंड के लिए तथा बॉयफ्रेंड के लिए लव लेटर कैसे लिखा जाता है

साथ मै यहां हम कुछ प्रेम पत्र के नमूने भी देखेंगे।जिससे हमे लव्ह लेटर कैसे लिखा जाता है यह आसानी से समझ मै आ जाएगा

प्रेम पत्र क्या है? -Love Letter Meaning In Hindi

प्रेम पत्र एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा एक प्रेमी दुसरे प्रेमी के प्रति,पति अपनी पत्नी के प्रति और पत्नी अपने पति के प्रति अपने दिल मे छुपे प्यार का इजहार करती है।

प्रेम पत्र-Love Letters In Hindi

नीचे प्रेम पत्रों के कुछ नमुने दिए गए हैं:

Love Letter For Crush,First Time Propose Love Letter In Marathi

प्रिय,

मैं बहुत दिनों से तुमसे कुछ कहना चाहता था लेकिन कभी मुझसे अपने दिल की बात को बताने की हिम्मत ही नही हुई।

बहुत बार ऐसा तय किया कि आज मैं तुम्हें अपने मन की हर बात बता दुँगा लेकिन जब तुम सामने आते हो तो मेरे मुंह से शब्द ही नही निकलते

See also  12 वी नंतर करता येतील अशा सरकारी नोकरी - Government Jobs After 12th In Marathi

और तुम्हे देख के मैं बिलकुल खामोश हो जाता हूँ। दिल की धड़कन और तेज़ होने लगती है। और यह आज से नहीं, बल्कि मेरे साथ तब से हो रहा है जब से मैंने पहली बार तुम्हे कॉलेज की कक्षा में देखा था।

वैसे देखा जाए तो मै एक किताबो मे खोया रहनेवाला एक किताबी किडा हुँ और यह तुम भी अच्छी तरह से जानती हो कि मैं एक किताबी कीड़ा हूं जो हमेशा कक्षा में किताब में सिर झुकाए बैठा रहता है।

वैसो तो स्वभाव से मै एक बेहत शर्मीला लडका हूं, इसलिए मुझे पहले से ही किसी से दोस्ती करना ज्यादा पसंद नहीं है।

आज तक मेरी जिंदगी में कभी भी किसी लड़की से बात करने या उससे दोस्ती करने जैसी बात नहीं हुई, क्योंकि मैंने हमेशा अपनी पढ़ाई और करियर पर अधिक और पूरा ध्यान दिया है।

लेकिन अचानक एक दिन तुम मेरी जिंदगी में आ गई और मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।

मैं हमेशा किसी न किसी कारण से क्लासरूम में तुम्हारा ध्यान अपनी और खैचने की कोशिश करता था, जैसे कि तुम्हे नोट्स देना,अगर पाठ्यक्रम में कोई परेशानी आई तो,नोट्स देने के लिए और तुम्हारी मदद करने के लिए खडा रहना। मैं हमेशा किसी न किसी कारण से तुमसे बात करने की हमेशा कोशिश करता रहता था ऐसा क्यो होता था यह मुझे भी नही मालुम

लेकिन मेरा दिल हमेशा यह चाहता था कि तुमसे हर समय बात करूँ, जितना हो सके उतना समय तुम्हारा साथ बिताऊँ। और जब भी मै किसी और लड़के को तुमसे बात करते हुए देखता था,तो मुझे उस लड़के पर बहुत ज्यादा गुस्सा आता था और साथ मे हमेशा तुम्हे खो देने का डर भी लगता था। .

इसलिए मैंने एक दिन तय किया कि मेरे दिल मे तुम्हारे लिए जो भी फिलिंग्स है,जो भी भावनाएँ हैं,उनका तुम्हारे सामने इजहार करूँगा,इसलिए मैंने आज।तुम्हे यह खत लिखा है।

मुझे नहीं पता कि इस खत को पढने के बाद तुम मेरे बारे मे क्या सोचोगी इस खत पर कैसा रिअँक्शन दोगी।

एक बात तय है की मैं अपना प्यार तुम पर बिल्कुल नहीं थोपूंगा,अगर तुम मेरे प्यार को हा कहोगी तो मुझे बहुत खुशी होगी और अगर तुम ना कहोगी तो मैं मुस्कुराहट के साथ तुम्हारे इस फैसले का सम्मान करते हुए स्वीकार कर लूंगा।

आखिरकार,जीवन तुम्हारा है,इसलिए तुमको यह तय करने का पुरा अधिकार है कि तुम किससे प्यार करती हो किस को अपना प्यार देना चाहती हो

लेकिन मैं बस इतना जरूर कहूंँगा कि तुम मेरे जीवन मे आई वो पहली लड़की हो जिससे मुझे घंटों बाते करने का जी करता है।

और तुम मेरे जीवन की एकमात्र लड़की हो जिसके साथ मैं अपना अधिकांश समय बिताना अच्छा लगता है तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा।

तुम्हारा अपना…

प्रेमिका के लिए प्रेम पत्र-Love Letter For Girlfriend In Marathi

प्रिय,

See also  क्रेडिट नोट अणि डेबीट नोट म्हणजे काय?तसेच या दोघांमधील फरक - Meaning and Difference between credit note and debit note in Marathi

तुम कैसी हो?

मैं आज तुमसे बहुत सारी बाते करना चाहता हूं मैं तुमको कैसे बताऊँ कि मुझे एक तुम्हारे बिना कोई और चीज दिखाई ही नही देती

तुम्हारे बिना एक घंटा बिताना भी ऐसा लगता है जैसे सालो बीत गए हो तुम्हारे बिना मुझे ना ठिक से नींद आती है ना अच्छेसे खाना खा पाता हुँ।

इन दिनो मेरा मन किसी काम में भी नहीं लग रहा है।तुम्हारा चेहरा लगातार दिन रात मेरी आँखों के सामने आता रहता है।मैं रोज तुम्हें लगातार याद कर रहता हूँ।

दिन में एक भी पल ऐसा नहीं है जब मैं तुम्हें याद नहीं करता, अब तुम्हारे बिना एक पल भी जीना बहुत मुश्किल है।

तुम्हारे साथ बिताए प्यार के वो अनमोल पल मुझे हमेशा याद आते हैं, वो तस्वीर मेरी आंखों के सामने हमेशा आती रहती है.

अब मैं इस अलगाव जुदाई को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता।

आज तुम जहां भी हो, वहां से जल्द से जल्द मेरे पास वापस आ जाओ. तुमसे बहुत कुछ कहना है,तुमसे ढेर सारी बाते करनी है

जब से तुम मेरी जिंदगी में आई हो, मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है।

जब से तुम मेरे जीवन में आई हो मेरा जीवन और भी सुंदर हो गया है।

दिल को थोडी भी तुम्हारे आसपास होने के आहट महसुस होती है तो मन पागलो की तरह इधर उधर तुम्हे धुंडने लगता है

तुम मेरी ताकत हो तुम मेरी प्रेरणा हो।

तुम मेरे जीवन का आधार हो,मेरी हर सांस में तुम ही तुम समाई हुई हो।

सिर्फ तुम्हारा …

प्रेमी के लिए प्रेम पत्र-Love Letter For Boyfriend In Hindi

प्रिय,

मुझे आज अपने दिल की हर बात बतानी है। जब से मुझे तुमसे प्यार हुआ है। मुझे तुम्हारे अलावा कुछ नहीं दिखता।

मै नही जानती कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है। मेरे दिल और दिमाग में दिन-रात सिर्फ तुम्हारे हे ख्याल लगातार आते रहते हैं। इतना आज मै तुममे पुरी तरह समा गई हुँ।

मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मुझे किसी से इतना प्यार हो जाएगा कि मुझे उसके बिना जीवन में और कुछ नहीं चाहीए होगा।जब से मुझे तुमसे प्यार हुआ है, मैं पूरी तरह से तुम्हारी हो गयी हूं।

आज कल के लडके बडे ही बदमाश होते है जो लडकीयो को छेडते है उन्हे परेशान करते है उनका दिल तोडकर उन्हे अकेले छोडकर चले जाते है इसलिए मैं कभी किसी लड़के के साथ बात नहीं करती,और किसी लडके को मैं अपना करीब दोस्त भी नहीं बनाती।

लेकिन जब से तुम मेरे जीवन मे आए हो मेरे ख्याल पूरी तरह से बदल चुके है जब तुम मेरे साथ होते हैं तो मैं खुदको बहुत मेहफुज महसूस करती हूं। मुझे तूमसे बात करना बहुत अच्छा लगता है,जब मै तुम्हारे साथ घंटों बैठकर बातें करती हु तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। जब तुम साथ होते हो तो मुझे किसी चीज का डर भी नही लगता।

See also  नाचणी पिकाचे खाण्याचे फायदे :नाचणी च आहरातील फायदे (Nachani information in Marathi)

मुझे यह नही पता की क्यों,और कैसे लेकिन मुझे ऐसे लगता है कि मै तुम्हे पसंद करने लगी हुँ।

मुझे नहीं पता कि इस खत को पढ़कर तुम कैसा महसूस करोगे। मेरे बारे मे क्या सोचोगे क्योंकि मुझे यह नही पता की तुम्हारे दिल मै भी मेरे लिए उतना ही प्यार है जितना मैं तुम्हारे लिए महसूस करती हूं।

इसलिए तुम भी मुझे जल्द से जल्द तुम्हारे दिल मै मेरे लिए क्या फिलिंग्ज है बता दो।

अंत में बस यही कहना चाहती हुं ऐसे ही मेरे जीवन में हमेशा मेरे साथ रहो।मुझे कभी अकेला छोडके कभी मत जाओ।

तुम्हारी अपनी…

पति के लिए प्रेम पत्र -Love Letter For Husband In Hindi

प्रिय पति

यह पहला प्रेम पत्र है जो मैंने आपको शादी के बाद लिखा है। हमारी शादी को आज कई साल हो चुके हैं।

लेकिन आपके साथ मुझे ऐसा कभी नहीं लगा। हमेशा ऐसा लगता है की कुछ दिन पहले ही हमारी शादी हुई है।

जब से आप मेरी जिंदगी में आए हो, मेरी जिंदगी बहुत सुनहरी हो गई है क्या आपको याद है जब हम अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने के लिए शहर से बाहर गए थे

आपक हाथ गलती से मेरे द्वारा चोटिल हो गया था, उसका दुख अभी भी मेरे दिल में है।

आज भले ही हम किराए के मकान में रह रहे हे,लेकिन आपने मुझे अपने जीवन में कभी कोई कमी नहीं पडने दी है,आपने मुझे मेरी सारी जरूरतें प्रदान की हैं।

आप हमेशा अपनी इच्छा को पुरा करने से पहले मेरी इच्छा पूरी करते रहे हैं।

मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे आप जैसा जीवनसाथी मिला। मैं चाहती हूं कि आप हर जन्म मे मेरे ही पति हो। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।

आपकी पत्नी,

पत्नी के लिए प्रेम पत्र-Love Letter For Wife In Hindi

प्रिय,

हमारी शादी को कम से कम आठ या दस साल हो गए होंगे, लेकिन मैंने आपको कभी प्रेम पत्र नहीं लिखा है।यह पहला प्रेम पत्र है जो मैंने आपको शादी के बाद लिखा है।

मेरी तुमसे शादी को आठ-दस साल हो चुके हैं, लेकिन तुम्हारे साथ रहते हुए ये आठ-दस साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला अभी भी मुझे ऐसा लगता है की कुछ दिन पहले ही हमारी शादी हुई थी।

जब से तुम मेरी जिंदगी में आई हो,मेरी जिंदगी बहुत खुशनुमाँ हो गई है तुम्हे याद होगा कि शादी के बाद हमने कितने साल किराए के घर में गुजारे थे।

उन दिनो हमने एक ही थाली मे चटनी रोटी खाकर दिन बिताए थे।

आज तुम भले ही हम अपने खुद के मकान मे रह रहै है लेकिन तुम कई सालों से किराए के मकान में मेरे साथ रह रही हों लेकिन तुमने कभी मुझसे किसी बात की शिकायत नहीं की।

सुख हो या गम, तुमने हमेशा हर हालात मे मेरा साथ दिया है,मेरे हर मुश्किल समय में तुम ढाल बनकर मेरे पीछे खडी रही।

तुमने अपनी इच्छाओं के बारे मे कम और पहले हमेशा मेरी और अपने बच्चों की इच्छाओं को पूरा किया है।उनके बारे मे पहले सोचा है

मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे तुम जैसी पत्नी जीवन साथी के रूप में मिली।मैं चाहता हूं कि तुम हर जनम मे मेरी पत्नी बनो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।

तुम्हारा पति,

प्रेमपत्र – Love Letters In Marathi

1 thought on “प्रेम पत्र – Love Letters In Hindi”

Comments are closed.